खेत मजदूर यूनियन,और दलित शोषण मुक्ति मंच के नेताओं की मुलाकात
देवरिया( राष्ट्र की परम्परा ) बीतो दिनों रामपुर थाना अंतर्गत बिशनपुर तिवारी टोला निवासी अजय कुमार उम्र 30 वर्ष को रात्रि 8:00 बजे के आसपास लाठी डंडे से पीठ का हत्या कर दिया गया ।पिछले साल नवंबर माह में दलित युवक के यहां शादी के अवसर पर बारात आई थी ।बारात अच्छी तरह से सज धज कर आई थी बारात में गांव के कुछ मनबढ़ पिछड़ी जाति के लड़कों ने उत्पात मचाया ।और बारात के लोगों के साथ झगड़ा भी किया डीजे और नाच गाने को बंद करा दिया । जिसकी शिकायत थाना रामपुर कारखाना में किया गया था । कुछ दिनों बाद सुलह समझौता हो गया । लेकिन पिछड़ी जाति के युवकों के मन के अंदर प्रतिशोध की भावना बनी रही ।अजय का परिवार शिक्षित और सामाजिक परिवार है मृतक अजय के पिता बी आर डी स्नातक महाविद्यालय में प्रयोगशाला सहायक पद पर कार्यरत है । इन्होने अपने बच्चो उच्च शिक्षा दिलाने का काम किया है ।मृतक अजय एम टेक करने के बाद देवरिया के एक ई रिक्शा कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था ।मृतक लखनऊ सचिवालय में टेकड लिपिक परीक्षा पास कर लिया था । 13/9/2023 को ज्वाइन करना था । दलित परिवार के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को देखकर गांव के पिछड़ी जातियों को जलन था युवक की हत्या जन्माष्टमी के दिन पंडाल के सामने लाठी डंडे से मार कर कर दिया गया । अजय के मर जाने के बाद भी उसको बहुत देर मारते रहे । मृतक के पिता के द्वारा 7 व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजित कराया गया है । पुलिस द्वारा ऊचित सहयोग नहीं दिया जा रहा है । घटना के बाद पूरे इलाके में रोष प्राप्त है । मृतक की एक 17 महीने की लडकी भी है । घटना की जानकारी मिलने के बाद माकपा , खेत मजदूर यूनियन,और दलित शोषण मुक्ति मंच के नेताओं ने उसे गांव का दौरा कर मृतक परिवार के सदस्यों से मिला ।और घटना की जानकारी लिया भाजपा सरकार में देवरिया जिले के अंदर दलितों की हत्या , अत्याचार की निंदा की तत्काल सभी अपराधियों को गिरफ्तार करना , न्याय दिलाने और मृतक परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की प्रतिनिधिमंडल में सतीश कुमार ,हरे कृष्णा, प्रेमचंद यादव रामचट्टू,बालेंद्र मौर्य के साथ सीपीआई नेता कमल यादव भी मौजूद थे ।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया