बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पालिका गौरा बरहज में कार्यरत कुछ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों द्वारा नगर के लोगो को ठगने का एक नया तरीक़ा अपनाया जा रहा है ।भोले भाले नगर की जनता को भी झाँसे में रखने का नायाब तरीक़ा, कुछ आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अपना लिया गया है। वही गृहकर और जल कर की वसूली करने वाले अधिकांश आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति सफाईकर्मी के पद पर हुई है, लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष की कृपा से उन्हें गृहकर और जल कर की वसूली की ज़िम्मेदारी मिली हुई है,जब उन्हें लग रहा है कि वे अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाएंगे तो भोले भाले नगर की जनता के पास पहुँच कर, उनसे प्रश्न पूछ रहे हैं कि आपने प्रधानमंत्री आवास का आवेदन पत्र दिया है कि नहीं ?यदि अब तक आपने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो, तत्काल गृहकर और जलकर का बकाया राशि जमा कीजिए और आवास के लिए आवेदन कर दीजिए। आपका आवास मिल जाएगा। इस पर भोली भाली जनता इन कर्मचारियों के झाँसे में आकर गृहकर और जलकर तो जमा कर दे रहे हैं लेकिन जब वह ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं तो उन्हें लग रहा है कि, उन्हें तो ठग लिया गया है ।क्योंकि इस समय पुराने नगरपालिका क्षेत्र के लोगों के लिए तो प्रधानमंत्री आवास के आवेदन भरे नहीं जा रहे है, इस समय केवल नगरपालिका में नये जुड़े गाँव जो अब वार्ड में तब्दील हो चुके है, अतः उन नए वार्डो के लोगो के लिए आवास के आवेदन भरे जा रहे हैं । पुराने नगरीय वार्डो के लोगों के लिए आवेदन नहीं हो रहे हैं।
पुराने नगरीय क्षेत्र के लोगों की शिकायत है की उन्हें झाँसा देकर वसूली करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के विरुद्ध अध्यक्ष कार्रवाई करें।
इस सम्बंध में जब नगरपालिका परिषद गौरा बरहज अध्यक्ष श्वेता जायसवाल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह आरोप निराधार व बेबुनियाद है, गृहकर व जलकर जमा करने की बात कही जा रही हैं।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त