
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार की भोर में बरहज स्थित सरयू नदी से जल भर कर डीजे के साथ महेन व रुदपुर मन्दिर में चढ़ाने जा रहे थे कि कावड़ियों का डीजे हाईवोल्टेज के तार के सम्पर्क में आ गया जिससे दो कावड़ियों की मौत हो गई। वहीँ कई के झुलसने व घायल होने की बात लोगो द्वारा कही जा रही हैं।
चौथे सोमवार के लिए रविवार की शाम को उपनगर के चौराहे से ट्राली पर बहुत ऊंचाई पर डीजे लगा कर नाचते झूमते व बोल बम का नारा लगाते हुए नजदीकी गाँव के शिव भक्त बरहज सरयू तट जा रहे थे। बरहज पहुँच कर स्न्नान कर जल भर के डीजे की धुन पर थिरकते युवा आधी रात के करीब बरहज थाना क्षेत्र के विनोपुरी से आगे पहुंचे थे कि डीजे के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार बोल्ट की तार की चपेट में आ गए। जिसमें मदनपुर के वार्ड 8 खटीक टोला निवासी दीपक 18 वर्ष पुत्र शैलेन्द्र राजभर व अमन गुप्ता 19 वर्ष पुत्र सुरेंद्र की गंभीर रूप से झुलस गए। इलाज के लिए महेन पीएचसी ले जाया गया स्थिति गम्भीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही उपनगर में शोक की लहर दौड़ गई। मृतको के दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजन शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे गए।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के दो नमूने किये संग्रह
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल