संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जिले के दर्जन भर अस्पतालों को नोटिस भेज कर इनके संचालकों से वहां पर तैनात चिकित्सकों का पूरा विवरण मांगा गया है। जिससे ज्ञात हो सके कि उस चिकित्सालय में कौन-कौन से चिकित्सक मरीजों का इलाज करते हैं और किस विधा के विशेषज्ञ हैं। एलोपैथ ही नहीं अपितु अब आयुष विंग के चिकित्सकों को भी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत पूरा विवरण पोर्टल पर अपलोड करना है। जिसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है।
अस्पतालों के संचालक अपने मैनेजर के नाम पर पोर्टल नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन करा लिया है, लेकिन चिकित्सकों का विवरण नहीं दिया है। अब ऐसे नर्सिंग होम संचालकों को सीएमओ ने नोटिस भेज दी है। सर्वाधिक नोटिस सेमरियावां और मेहदावल क्षेत्र के नर्सिंग होम्स को भेजी गई है।
शासनादेश के तहत आईडीएसपी पोर्टल पर एलोपैथ के साथ साथ होम्योपैथ, आयुर्वेद यूनानी, सिद्धा और योगा जैसी पैथी से मरीजों का इलाज करने वाले चिकित्सक व इस विधा के फार्मासिस्ट व स्टाफ नर्स को भी अपना एचएफआर डाटा (हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री) बताना होगा। इससे यह पता चल जाएगा कि जिले में किस विधा के कितने प्रैक्टिसनर्स हैं। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत एलोपैथ आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथ के सरकारी के साथ साथ निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को भी सीएमओ कार्यालय से तब लाइसेंस मिलेगा जब वह अपना डाटा यूडीएसपी पोर्टल पर पूरी तरह से अपलोड कर देंगे। इसके अभाव में उन्हें लाइसेंस नहीं जारी किया जाएगा। जांच में मानक के पूरा करते हुए नहीं पाए जाने पर हास्पिटल को सील कर दिया जाएगा। कुछ चिकित्सकों का शासनादेश लागू होने से पहले ही लाइसेंस जारी कर दिया गया था उन नर्सिंग होम संचालकों को भी नोटिस भेजी गई है।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरपी मौर्य ने बताया कि शासन के निर्देशों यूडीएसपी पोर्टल पर पूरा डाटा फीड किया जाना है। कुछ लोगों ने मैनेजर के नाम पर नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन करा लिया है और विशेषज्ञ चिकित्सकों का विवरण नहीं भेजा है। इसके अलावा कुछ चिकित्सक पोर्टल बनने से पहले रजिस्ट्रेशन कराए हैं उन्हें भी नोटिस थमा दी गई है।एक सप्ताह के अंदर सभी को विवरण प्रस्तुत करना है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि