July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चौकी प्रभारी ने पैदल गश्त कर जनता को कराया सुरक्षा का एहसास

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । चौकी प्रभारी खुटेहना ने कस्बों में पैदल रूट मार्च कर आम नागरिकों को कराया सुरक्षा का एहसास,उन्हों ने कहा कि मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले व गांव में कच्ची शराब बनाकर बिक्री करने, वालों की नहीं होगी खैर।चौकी प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना हमारी प्राथमिकता में है। अपने पुलिसकर्मियों के साथ प्रत्येक दिवस पैदल रूट मार्च कर आम नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है, साथ ही पीड़ित जनता की समस्या सीधे सुना जा रहा है अब बिचौलियों की जरूरत नहीं होगी। रूट मार्च के दौरान कांस्टेबल अशफाक अहमद, सुनील गुप्ता, तेजप्रताप चौधरी ,सुरेंद्र बहादुर सिंह ,पंकज मौर्य, आदि लोग मौजूद रहे।