
बोलबम के उदघोष से गूँज उठा सरयू घाट
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
श्रावण मास का पवित्र महीना शुरू होते ही भक्तगण अपने भगवान शिव की उपासना में लीन होकर श्रावण मास के सोमवार एवं शुक्रवार को सरयू की पवित्र जल धारा में स्नान कर कावड़ में जल भर कर शिवलयों में देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक करते हैं। रविवार को बरहज स्थित सरयू घाट हर हर महादेव व बोलबम के नारे पूरा वातावरण गूँज उठा।
बताते चलें कि रविवार की शाम शिवभक्तों की सरजू के तट पर कावड़ में जल भरने के लिए कांवरियों की भीड़ लगी हुई थी, शिवभक्त सरयू माँ की पवित्र जल में स्नान कर व कावड़ में जल भरकर शिव मंदिरों में जाने के बोलबम का उदघोष करते हुए निकल पड़े। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सरयू नदी से जल भर के कांवरिया भगवान शिव की नगरी रुद्रपुर बाबा दूधेश्वर नाथ, एवं बाबा महेन्द्र नाथ व देवरिया के झारखंडी महादेव मंदिर, सहित अनेक शिवालयों पर जाकर भगवान शिव का जलाअभिषेक करते हैं। कांवरियों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए नगरपालिका गौरा बरहज व प्रशासन के तरफ से चाकचौबंद व्यवस्था की गई हैं।रोशनी से सड़क व घाट जगमगा उठे हैं। स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो सकें।
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जयसवाल ने बताया कि सभी शिव भक्तों के लिए सरयू तट पर भरपूर व्यवस्था की गई है जिससे किसी शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके, जिसमें स्थानीय प्रशासन ने भी भक्तों के सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया हैं।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस