आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अमारी के दक्षिण लठिया नामक पोखरे में शुक्रवार को करीब 11.00 बजे एक 19 वर्षीय युवती की लाश उतराई हुई मिली। सीवान में काम रहे लोगों की नजर जब लाश पर पड़ी तो उन लोगों ने गांव के चौकीदार को इसकी सूचना दी, चौकीदार द्वारा घटना के बावत मेहनगर थाने को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया,और शव की शिनाख्त आरती उम्र 19 पुत्री प्रह्लाद के रूप में की गई। वह बीए की छात्रा है। उसके गले में एक प्लास्टिक की मोटी रस्सी बंधी हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के पिता प्रह्लाद पुत्र दीपचंद राम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री गुरुवार की रात्रि करीब दस बजे किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी, जिस पर उसने उसको डांटा था, रात में जब पूरा परिवार सोगया तो वह घर से लापता हो गयी।
More Stories
धूम धाम से मना क्रिसमस पर्व,बच्चों ने दिखाया उत्साह
31 दिसंबर को बीआरसी खेल मैदान में आयोजित होगा विभिन्न प्रकार के खेल
भारत रत्न अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन