Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedक्राइमसामने आई शर्मसार करने वाली तस्वीर

सामने आई शर्मसार करने वाली तस्वीर

BJP विधायक के पूर्व प्रतिनिधि ने नशे में आदिवासी युवक पर किया पेशाब

CM के हस्तक्षेप के बाद लगी रासुका

मध्यप्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)
सीधी जिले के बीजेपी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। नशे की हालत में एक मानसिक विक्षिप्त आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि अपराधी को किसी कीमत पर न छोड़ा जाए, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधी के खिलाफ 294, 504 IPC की धाराओ में NSA (रासुका) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई हैं। उन्होंने मीडिया से कहा, मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए। अपराधी केवल अपराधी होता है। उसकी कोई जाति, धर्म या पार्टी नहीं होती। सीधी मामले को लेकर मैंने निर्देश दिए हैं। आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने। हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।
उधर, भाजपा ने कहा है कि प्रवेश शुक्ला का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि इस घटना से पूरा मध्य प्रदेश शर्मसार हुआ है। मानसिक विक्षिप्त आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कर पूरे प्रदेश में हड़कंप मचाने वाले बीजेपी नेता, प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने 4-5 जुलाई की रात 2 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे सीधी जिले से कुबरी गांव के खैरहवा से साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया, वह लगातार लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था उसकी गिरफ्तारी होने के बाद ही पुलिस ने उसकी पत्नी और मां को छोड़ा। बेटे की हालत देख मां वहीं रोने लगी। पुलिस ने उन्हें तुरंत घर रवाना किया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का पूर्व विधायक प्रतिनिधि है। उसका यह वीडियो 9 दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो सीधी जिले के कुबरी बाजार का है, यहां मानसिक रूप से विक्षिप्त आदिवासी युवक बैठा था। प्रवेश शुक्ला ने नशे की हालत में उसके ऊपर पेशाब कर दी, किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments