November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भागवत कथा ज्ञान और भजन संध्या से बसगित हुआ भक्तिमय

आजमगढ़( राष्ट्र की परम्परा)
जहाँनाजना थाना क्षेत्र के बसगित गाँव मे स्थित योगेश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे दो दिवसीय श्री रामचरित मानस पाठ के समापन पर शनिवार की शाम भागवत कथा ज्ञान और भजन संध्या का भव्य आयोजन, पं. विनोद कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुआ । इस दौरान काशी की शिवांगी किशोरी की कथा एवं भजनों से श्रद्धालु जन मंत्रमुग्ध हो गए तथा पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया ।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने भागवत कथा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह भूमि धन्य हो जाती है जहाँ मदभागवत की कथा होती है , उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से जीव का कल्याण हो जाता है और वे मोक्ष के अधिकारी हो जाते हैँ । संगठन के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी पं. संजय कुमार पाण्डेय ने बसगित के ब्रह्म बाबा को चमत्कारी बताया और कहा कि यह स्थान अत्यंत ऊर्जावान है और यहाँ से सदैव लोगों का कल्याण होता रहता है ।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में विनोद कुमार दुबे ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया! संचालन गोपाल कृष्ण दुबे ने किया,मौके पर ब्लॉक प्रमुख रमेश कन्नौजिया, शर्मानंद पाण्डेय, अशोक कुमार तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, महंत संजय पाण्डेय, कृष्ण कांत दुबे, गौरव दुबे, प्रभाकर दुबे, राजेश उपाध्याय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। अंत में लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया।