December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पर्यावरण दिवस पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजित

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)l जिला संयुक्त चिकित्सालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन महिला कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नीना वर्मा व आकांक्षा समिति की अध्यक्ष व सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुप्रिया उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सुप्रिया ने उपस्थित माताओं को बेटियों के प्रति किये जाने वाले भेदभाव और उससे उनके विकास पर पड़ने वाले प्रभाव की चर्चा की। उन्होंने समाज मे हर क्षेत्र में अग्रणी बेटियों व महिलाओं का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कन्याओं के जन्म पर गर्व करने एवं उनका पालन-पोषण बेटों के समान करने का अनुरोध किया।
डॉ. सुप्रिया ने सिविल सेवा-2023 के परिणामों का भी उल्लेख किया और कहा कि अगर बेटियों को भी बेटों के समान अवसर मिले तो वे उनसे भी बेहतर साबित होती हैं।
डॉ नीना वर्मा ने कन्या भ्रूण हत्या, लैंगिक असमानता, बालिका शिक्षा आदि मुद्दों पर अपने विचार प्रकट करते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे सरकारी योजनाओं व विभिन्न प्रकार के अभियानों के बारे में बताया और सभी को प्रेरित किया कि वो सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं एवं अन्य लोगो से भी इन योजनाओं की चर्चा करें। उन्होंने सभी माताओं से बेटियों के बेहतर पालन-पोषण की अपील की।
इस अवसर पर 0-7 दिवस की कुल 18 नवजात बालिकाओं को बेबी किट, कम्बल, फीडिंग बोतल, तौलिया व पैम्पर आदि वितरण किया गया और माताओं से केक कटवाकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों के रूप में ए.सी.एम.ओ. डॉ राकेश कुमार, डॉ ए.के. त्रिवेदी, डॉ ए.बी. त्रिपाठी, डी.पी.एम. नीरज पाठक आदि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी डी.सी. त्रिपाठी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओ जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड एवं सामान्य के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया।
विधि सह परिवीक्षा अधिकारी मनोज श्रीवास्तव द्वारा स्वास्थ्य विभाग ने बाल विवाह से होने वाले नुकसान, पोषण व व्यक्तिगत साफ सफाई पर विशेष चर्चा किया। इसी क्रम में जिला समन्वयक संजा देवी द्वारा एनीमिया से होने वाले नुकसान व संतुलित आहार एवं कंगारू मदर केयर व हैंडवाश के बारे में जानकारी दिया गया। मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता प्रियंका सिंह ने वन स्टाप सेंटर से महिलाओं को दिए जाने वाले सेवाओ एवं हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में प्रोबेशन कार्यालय से वासुदेव दीक्षित, संतोष उपाध्याय, धर्मेन्द्र कुमार , जीयूत प्रसाद स्टाफनर्स, आशा नीता देवी, माताएं अनिता, शकुंतला, अमीना खातून, नबीबुन, लक्ष्मी आदि की उपस्थिति रही।