
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र ग्राम पैना निवासी युवक जो ओमान में नौकरी कर रहे थे,अचानक तबियत खराब होने से युवक की 29 मई को ओमान में मौत हो गई थी। युवक का शव गुरुवार की देर शाम उनके पैतृक गांव पैना पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
बरहज थाना क्षेत्र ग्राम पैना के रहने वाले अखिलेश सिंह (38) पुत्र वीरेंद्र सिंह तीन वर्ष पूर्व ओमान में नौकरी करने के लिए गए थे। वहां पर वह एक कंपनी में पाइप फिटर का कार्य करते थे। 29 मई की सुबह उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, साथ में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने उन्हें इलाज के लिए ओमान के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना कंपनी के अधिकारियों ने मोबाइल से परिजनों को दिया। परिजनों ने अखिलेश सिंह के शव को मंगाने के लिए सरकार से गुहार लगाए। कंपनी ने कर्मचारी का शव भारत भेज दिया। गुरुवार की देर शाम अखिलेश सिंह का शव उनके गांव पहुंचा, शव के गांव पहुंचते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया।
परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। उनकी माता परमिला व पत्नी नीतू सिंह का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं। बेटा लक्ष्य प्रताप के ऊपर से पिता का साया उठ गया ।
More Stories
अवैध शराब तस्करी पर लार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 पेटी शराब सहित दो गिरफ्तार
प्रशासनिक अधिकारी के निधन पर दो मिनट मौन रहकर दी गई श्रद्धांजलि
उत्पीड़न से दुखी होकर लेखपाल ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत के विरोध में लेखपाल संघ का हड़ताल व धरना प्रदर्शन