December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पैरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ ने निकाला रैली

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संयुक्त कर्मचारी संघ व‌ शिक्षक संघ ने नगर के मुख्य मार्गों पर रथ यात्रा का स्वागत करते हुए जुलूस निकाला और‌ सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रर्दशन किया
रथ यात्रा पर सवार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री शिव बर्न सिंह यादव, कार्यकारी अध्यक्ष डी एन उपाध्याय, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक का कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस पर आयोजित जनसभा में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरा कराने के लिए संघ की रणनीति पर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।