बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में कृषि भवन लखनऊ के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2023 में जनपद बहराइच के 02 कृषक उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) के निदेशकों को नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। कृषि मंत्री ने कृषि उत्पादन आयुक्त उ.प्र. शासन मनोज कुमार, अपर मुख्य सचिव (कृषि ) देवेश चतुर्वेदी, कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप से बहराइच एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड घसियारीपुरा बहराइच के निदेशक अमित कुमार सिंह एवं सुहेलदेव एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड चिलवरिया पयागपुर के निदेशक मुन्ना लाल वर्मा को सम्मानित किया। मंत्री व अन्य अतिथियों ने कृषक उत्पादक संगठनों का उत्साहवर्द्धन करते हुए जनपद बहराइच में हुए अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए उप निदेशक टी.पी. शाही के प्रयासों की सराहना की। उत्पादकता गोष्ठी में मौजूद प्रदेश के अन्य उप कृषि निदेशक से अपेक्षा की गई कि अपने-अपने जनपदों में अधिक से अधिक कृषक उत्पादक संगठन बनवाकर सदस्य निदेशकों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करें। जनपद के सम्मानित हुए निदेशकों अमित सिंह द्वारा काला नमक चावल व मुन्ना लाल वर्मा ने मशरूम का पैकेट अतिथियों को भेंट किया।
More Stories
भगवन्त यादव यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोनीत
बिना अनुमति के बेसमेंट-3 में लिफ्ट बनाने के नाम पर रजिडेंट के एकाउन्ट से पैसे कटने शुरू
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार