July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शादी समारोह से लौट रही नाबालिक बच्ची को सामाजिक भेड़ियों ने उठाया

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव में बीती रात एक परिवार में शादी समारोह चल रहा था, शादी समारोह में सम्मिलित होने गांव की एक नाबालिग बच्ची पहुंची जैसे ही वह जयमाल देखकर अपनी एक सहेली के साथ वापस घर के लिए आने लगी, तब तक रास्ते में बाइक सवार मनबढ़ो ने उसे उठाकर बाइक पर बैठा लिया। और गांव से कुछ दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किए किंतु वह बच्ची चिल्लाने लगी इसके बाद वह सब उस बच्ची को मारपीट कर पुनः उसे वापस लाकर उसके गांव के करीब छोड़कर भाग गए । इसके बाद पीड़ित बच्ची रोती हुई अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को सारी कहानी सुनाई। इस बीच परिजनों ने 112 नंबर पर कॉल किया तो फोन नहीं लगा इसके बाद सुबह होने का इंतजार किए जब सुबह हुई तो पिड़िता की मां रौनापार थाने पर पहुंचकर कुछ लोगों को नामजद करते हुए एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस तहरीर लेने के बाद जांच में जुट गई है वैसे इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है । सरकार लाख नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दे दे किंतु आज भी रात विरात महिलाओं का अकेले मे घर से निकलना खतरे से खाली नहीं हैं, कहीं न कहीं कोई घटना दुर्घटना घटी ही जाती है जो आए दिन अखबारों में तथा सोशल मीडिया पर देखने को सुनने को पढ़ने को मिल ही जाता है।