
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के कतर्नियाघाट रेंज के भरथा पुर गाँव निवासी ग्रामीण कतर्नियाघाट से अपने गाँव भरथा पुर लौट रहा था। जिसे जंगली हाथी ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दियाl
कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत भरथा पुर गांव निवासी पंकज उर्फ छोटेलाल पुत्र जगन्नाथ उम्र 26 पर हमला कर जंगली हाथियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि युवक कतर्नियाघाट से भरथापुर अपने घर लौट रहा था। तभी गाँव के समीप हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक का क्षत-विक्षत शव परिवारीजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने गाँव के समीप बरामद किया है।
घटना की सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने रेंजर कतर्नियाघाट रामकुमार को दलबल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना किया। जहाँ वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क किया है। वहीं हाथियों का हमला कतर्नियाघाट के जंगलों में बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क कर गश्त बढ़ाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दो दिन पूर्व जंगली हाथियों ने ट्रांस गेरुआ के जंगल में ही गश्त के दौरान वन रक्षक अजय सिंह पर हमला कर दिया था। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है। वहीं हाथियों के हमले से ग्रामीणों में दहशत है।
More Stories
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर
बिधियानी रोड पर पैचिंग कार्य शुरू, राहगीरों को मिलेगी राहत
संदिग्ध परिस्थितियों में मंदबुद्धि व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस