
मझौलीराज के प्रथम चेयरमैन थे हीरा
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) कांग्रेस के पूर्व विधायक ,मझौलीराज के राजा अवधेश प्रताप मल्ल के छोटे भाई रघुराज प्रताप मल्ल उर्फ हीरा के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर शोकसभा आयोजित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।सम्बोधित करते हुए जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि नगर पंचायत मझौलीराज के प्रथम अध्यक्ष के रुप मे इन्होंने विकास का जो कृतिमान स्थापित किया, वह आज भी एक मिसाल है। उनकी कमी सदैव खलेगी। पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस अखिलेश मिश्र ने कहा कि सादगी के प्रतीक हीरा जी वास्तव में सामाजिक जीवन के हीरा थे।उनके निधन से कांग्रेस पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है। शोक व्यक्त करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र, रामविलास तिवारी ,संजय गुप्ता, चंद्रमोहन पांडेय,सत्यम पांडेय,पारस निषाद, सादिक खान,शोएब खान,खुर्शेद अहमद अंसारी,सुरेंद्र यादव, दयाशंकर यादव, मोहन प्रसाद,लालसाहब यादव,प्रिंस मिश्र, मेराज खान,सौरभ मिश्र, दिनेश्वर भारती,शीत कुमार मिश्र,आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
More Stories
त्वचा रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया
निरीक्षण आख्या उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों का वेतन हुआ बाधित
भाजपा के कुशासन से देश की जनता को निजात दिला सकती हैं सिर्फ कांग्रेस – सैयद जमाल अहमद