
43 वें सात दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही विकास खण्ड के बरवाराजापाकड़ में सीताराम चौराहा खेल मैदान में, संजय क्लब बरवाराजापाकड़ के तत्वावधान में आयोजित 43 वें सात दिवसीय अंतर्राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता
के फाइनल मुकाबले में, फाजिलनगर ने गोरखपुर को 2-0 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। सोमवार आजाद स्पोर्टिंग क्लब फाजिलनगर के खिलाड़ियों ने मध्यांतर के पूर्व दो गोल दागकर 2-0 की बढ़त बना ली। गोरखपुर की टीम अंत तक कोई गोल नहीं कर सकी। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि बसपा नेता मुहम्मद इलियास अंसारी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि फुटबाल इस आधुनिक युग में भी विश्व का सबसे प्रसिद्ध खेल है। यह बहुत ही रोमांचकारी और चुनौतीपूर्ण खेल है जो आमतौर पर, दो टीमों के द्वारा युवाओं के आनंद और मनोरंजन के लिए खेला जाता है। मु. इलियास अंसारी ने कहा कि यह वो खेल है, जो व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रुप से स्वस्थ और अच्छा बनाता है। यह मनोरंजन का महान स्रोत है, जो शरीर और मन को तरोताजा करता है।
रेफरी खुर्शीद आलम, लाइनमैन ज्ञानप्रकाश चौहान, ऐनुल्लाह अंसारी ने मैच संपन्न कराया। उद्घोषक रमाकांत पाण्डेय, प्रिंस शुक्ल रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्नीलाल प्रसाद, प्रधान अशोक पाल, श्यामानंद कुशवाहा, नंदकिशोर कुशवाहा, भुआल गोंड, महमूद अंसारी, राजीनंद प्रसाद, लाल पहाड़ी कुशवाहा, मंशी अंसारी, धर्मेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुशवाहा, रामाज्ञा गुप्ता, मंगरु चौहान, रामानंद कुशवाहा, चंदन प्रसाद, सोनू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
More Stories
जनपदीय जाति प्रमाण समिति की बैठक में डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने दिए निर्देश
एक पेड़ माँ के नाम केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह प्रकृति और मातृ ऋण से जुड़ी भावनात्मक पहल है- सुभाष यदुवंश
चार साल से अधूरा पड़ा खड़ंजा बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण