
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उ०प्र० राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछडा वर्ग मा० आयोग द्वारा, जनपद कुशीनगर में किये गये भ्रमण के क्रम में अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में आज 03 फरवरी 2023 को, अपर जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जनपद कुशीनगर के नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में अन्य पिछड़ा वर्ग के राजनैतिक प्रतिनिधत्व के संबंध में आम जनता से सुझाव, अभिमत, विचार आमंत्रित किया गया। उक्त बैठक में जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। उक्त बैठक में नगर पालिका परिषद कुशीनगर, नगर पंचायत फाजिलनगर, नगर पंचायत सुकरौली, नगर पंचायत कप्तानगंज तथा नगर पंचायत मथौली से एक-एक तथा नगर पंचायत सेवरही से दो सुझाव प्राप्त हुए, जिनके सम्बन्ध में संबंधित उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि, उक्त सुझावों के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से आवेदक को अवगत कराये ।
More Stories
जनपदीय जाति प्रमाण समिति की बैठक में डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने दिए निर्देश
एक पेड़ माँ के नाम केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह प्रकृति और मातृ ऋण से जुड़ी भावनात्मक पहल है- सुभाष यदुवंश
चार साल से अधूरा पड़ा खड़ंजा बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण