July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाएगा वैक्सीनेशन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड से बचाव हेतु जनपद के सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। जिन लाभार्थियों के कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगना शेष है, वे लाभार्थी टीकाकरण करा सकते हैं। जनपद में कोविड टीकाकरण कार्य लगातार जारी है।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा के साथ टीकाकरण स्थल पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। टीकाकरण के लिए लाभार्थी को पहचान पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर आना होगा, जहां पर लाभार्थी का कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए टीकाकरण किया जाएगा।