
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष चंद्रकांत हंडोरे (पूर्व मंत्री) का उनके चेंबुर कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ.बाबुलालसिंह और महाराष्ट्र कांग्रेस उत्तर भारतीय सेल के उपाध्यक्ष अबु सुफियान अंसारी,महासचिव डॉ.सचिन सिंह, सचिव शरीफ खान, मैथ्यु चेरियन,लक्ष्मण कोठारी(अध्यक्ष व्यापार, वाणिज्य सेल,मुम्बई कांग्रेस द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर शिष्टमंडल ने मुम्बई, महाराष्ट्र में कई पीढियों से बसे उत्तर भारतीय ओ.बी.सी.,एस.सी. समाज के लोगों को राज्य में आरक्षण मिलने के संदर्भ में चर्चा किया।
पुर्व मंत्री ने आश्वासन दिया कि उनके पास जरूरत मंद समाज के लोगों का मांग पत्र दिजीये।वे सामाजिक न्याय मंत्री के समक्ष पिछड़े वर्ग के लोगों की मांग को मजबूती से रखेंगे।
More Stories
कसमापुर में युवक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज
कौशल विकास के लिए राजकीय आईटीआई का पुनर्जीवन: जयंत चौधरी
पारिवारिक कलह से टूटी बेटी, पुल से लगाई नदी में छलांग