March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महिमाठ में फायरिंग करने वाले अभियुक्तगण गिरफ्तार

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
खोराबार थाना क्षेत्र में फायरिंग करने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर खोराबार थाना में अभियोग पंजीकृत किया। वांछित अभियुक्तगण अरविन्द कुमार पाण्डेय पुत्र रमाशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम महीमाठ थाना खोराबार जनपद गोरखपुर, राजकुमार यादव पुत्र ध्रुपचन्द यादव निवासी जंगल अयोध्या प्रसाद थाना खोराबार जनपद गोरखपुर, व प्रदीप पाण्डेय पुत्र चन्द्रभूषण पाण्डेय निवासी एकौना थाना एकौना जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि
ग्राम महिमाठ में पैसे के लेन-देन को लेकर प्रथम पक्ष के अरविन्द कुमार पाण्डेय पुत्र रमाशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम महीमाठ थाना खोराबार जिला गोरखपुर व द्वितीय पक्ष के राजकुमार यादव पुत्र ध्रुपचन्द यादव निवासी ग्राम जंगल अयोध्या प्रसाद थाना खोराबार जिला गोरखपुर व प्रदीप पाण्डेय पुत्र चन्द्र भूषण पाण्डेय निवासी ग्राम व थाना एकौना जिला देवरिया के मध्य गाली गलौज हुआ और प्रदीप पाण्डेय उपरोक्त द्वारा अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किया गया, जिससे आम जनमानस में अफरा तफरी का मौहाल हो गया। अविनाश पाण्डेय उपरोक्त अपने भाई के साथ मिलकर प्रदीप पाण्डेय को लाठी डन्डा से मारे पीटे जिससे प्रदीप पाण्डेय गंभीर रुप से घायल हुआ जिसका बीआरडी मेडिकल से ईलाज कराया जा रहा है। अरविन्द पाण्डेय उपरोक्त के लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 58/23 धारा 452,504,307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट किया गया तथा राजकुमार यादव पुत्र ध्रुपचन्द यादव निवासी जंगल अयोध्या प्रसाद थाना खोराबार जनपद गोरखपुर के लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 59/23 धारा 323,307 भादवि पंजीकृत किया गया था, जिसे गिरफ्तार किया गया।