December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमएलसी निर्वाचन के दृष्टिगत गठित की जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने गोरखपुर फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य की विधान परिषद् के लिए निर्वाचन-2023 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रानिक/प्रिंट मीडिया, केवल नेटवर्क सोशल मीडिया मोबाइल नेटवर्क एवं जनसंचार के अन्य माध्यमों की मॉनीटरिंग हेतु जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) गठित की है। गठित समिति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी समाचार पत्रों, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, केबल नेटवर्क, मोबाइल नेटवर्क और जनसंचार के अन्य माध्यमों जैसे- बल्क एसएमएस, शिकायतों/पेड न्यूज के मामलों इत्यादि की मॉनीटरिंग आयोग के निर्देश के अनुरूप सुनिश्चित करेगी।
गठित समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी को अध्यक्ष, ई-डिस्ट्रक्ट मैनेजर राजीव कुमार व वरिष्ठ पत्रकार/ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय सहारा देवरिया रमाशंकर राव को सदस्य तथा जिला सूचना अधिकारी शांतनु कुमार श्रीवास्तव को सदस्य सचिव नामित किया गया है।