कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सचिव, उ०प्र० शासन महिला एवं बाल विकास अनुभाग-1 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी पत्र के क्रम मे, जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि, जिन निराश्रित महिला पेशन धारको का आधार सीडिंग अभी तक पूर्ण नही हुआ है, वह अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र / जन सेवा केन्द्र अथवा स्वंय https://sspy-up.gov.in पर जाकर आधार सीडिंग का कार्य करा लें या जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय रविन्द्र नगर धूस, कलेक्ट्रेट कक्ष सं0 37 में अपना अधार कार्ड, मोबाइल नं0 व बैंक पास बुक की छाया प्रति यथाशीघ्र जमा कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति मे आधार प्रमाणिकरण से अवशेष / वंचित लाभार्थियो का पेशन स्टाप / ब्लाक किया जा सकता है।
More Stories
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन