February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में 9 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक चल रहे, दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता,का जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम रविंद्र नगर मे समापन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर सी वी सिंह (पूर्व प्रोफेसर भूगोल), सचिन कुमार जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र कुशीनगर, तथा रवि निषाद क्रीडा अधिकारी कुशीनगर तथा अवधेश गिरि आदि द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया गया। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में वॉलीबॉल, कबड्डी तथा 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में कुशीनगर के विकास खंडों से 7 टीमों ने वॉलीबॉल में तथा कबड्डी मे 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे नरसिंह सिंह शर्मा , अनिल मिश्रा ( बेसिक जिला व्यायाम शिक्षक), पवन कुमार एवं पंकज कुमार आदि रेफरी की उपस्थिति मे प्रतियोगिता कराई गई। कप्तानगंज ब्लॉक की वॉलीबॉल टीम ने विशुनपुरा वॉलीबॉल टीम को हराकर विजय प्राप्त की, वहीं दूसरी ओर चल रहे कबड्डी मुकाबले में सुकरौली विकासखंड की टीम ने पडरौना विकासखंड को हराकर विजय प्राप्त की। इसके पश्चात 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में कप्तानगंज की अलीसिया साहनी ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान खुशी साहनी, तृतीय स्थान विकास खंड दुदही की गुंजन ने प्राप्त किया। वही दूसरे दिन शेष 2 विधाओं की प्रतियोगिता लम्बी कूद एवं 200मीटर दौड़ (बालक वर्ग ) मे भी कुशीनगर के समस्त विकास खण्डों से आये प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया और लम्बी कूद मे विकास खण्ड कप्तानगंज के रणजीत शर्मा ने 5.11 मीटर छलांग लगा कर प्रथम तथा दूसरे स्थान पर तमकुही राज के अंशु कुशवाहा ने (5.06 मीटर) तथा अमन कुशवाहा ने 4.65 मीटर की छलांग लगा कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, वही 200 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान मिथलेश गौड, दूसरा स्थान दानिश मिश्रा तथा तृतीय स्थान गाँगुली कुमार भारती ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत मे सभी विजेताओं को सचिन कुमार जिला युवा अधिकारी एवं रवि निषाद क्रीड़ा अधिकारी तथा डॉ. सी बी सिंह अनिल मिश्रा एवं पवन कुमार आदि द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार के रूप मे शील्ड, मेडल तथा स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया गया, अंत में सचिन कुमार जिला युवा अधिकारी ने समस्त अतिथिगण एवं मंच संचालक अवधेश गिरि तथा समस्त रेफरी को सॉल भेंट कर सम्मानित किया गया
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में सहयोग कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक अनिल कुमार भारती, अजय कुमार गुप्ता,धनंजय चौरसिया, भुवनेश्वर, ममता यादव, प्रतीक श्रीवास्तव विकास कुशवाहा आदि ने सहयोग कर प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराया।