गोरखपुर(रष्ट्र की परम्परा)l पटरी व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार झा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और औद्योगिक विकास मंत्री, औद्योगिक विकास आयुक्त, केंद्रीय सतर्कता आयोग नई दिल्ली एवं गोरखपुर मंडलायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि, औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के सम्बंध मेरे पत्र को संज्ञान में लेकर ,जो जांच समिति बनाई गई है, उसमें निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी,क्योंकि भ्रष्टाचार के मुख्य केंद्र बिंदु में पवन अग्रवाल सीईओ गीडा हैं। जो खुद पन्द्रह बैच के आईएएस हैं और जो जांच समिति बनाई गई है, उस समिति में अजय कांत सैनी अपर आयुक्त प्रशासन, संजय कुमार मीणा मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, सुरेश राय उप जिलाधिकारी सहजनवा, अमर सिंह नियंत्रक अधिकारी गोरखपुर विकास प्राधिकरण गोरखपुर,जो ये चारों लोग हैं, वह सभी लोग लगभग उनसे जूनियर हैं तो निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी, और पवन अग्रवाल द्वारा हमारे पार्टी के पदाधिकारियों और सदस्यों पर अभी से प्रभाव बनाकर भिन्न-भिन्न तरीके से निरंतर दबाव बनाया जा रहा है, कि जांच रुक जाए। झा ने कहा कि मुख्यमंत्री, औद्योगिक विकास मंत्री, औद्योगिक विकास आयुक्त, केंद्रीय सतर्कता, आयोग मंडला आयुक्त, सभी लोगों को पत्र लिखकर मांग किया कि, इस जांच समिति में पवन अग्रवाल से किसी सीनियर आईएएस या अपर सचिव स्तर के अधिकारी से जांच कराया जाय। जिससे गीडा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार जो पवन अग्रवाल सीईओ गीडा के संरक्षण में जो एक गिरहो बना है। शंकर दयाल स्टोनों बाबू गीडा बृजेश अग्रहरी, सुरेश यादव, अमरजीत यादव का पर्दाफाश हो और दस साल से उपर से यह लोग गीडा में पड़े हैं। अभी इन लोगों का मुख्यमंत्री के दौरा निर्देशित रूटीन ट्रांसफर हो गया है। लेकिन पवन अग्रवाल ने अपने प्रभाव से बंदर बांट करने के लिए रोक रखा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री पूरे उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करने में लगे हुए हैं। वहीं के गृह जनपद में ही पवन अग्रवाल भ्रष्टाचार की गंगा बहा रहे हैं, जो अपने आप में अस्वीकार है।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार