July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कलेक्ट्रेट सभागार में लघु सिचाई विभाग सम्बन्धित आवश्यक बैठक

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सिल्ट सफाई,जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय भूजल संरक्षण मिशन, नलकूप, राष्ट्रीय औद्योनिक मिशन, लघु सिंचाई विभाग संबंधित आवश्यक बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने लघु सिंचाई के संदर्भ में बोरिंग हेतु किसानों के चयन का आधार, बिजली कनेक्शन आदि की जानकारी ली। इस संदर्भ में परियोजना निदेशक को स्थलीय निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को इस संदर्भ में वास्तविक स्थिति जानने हेतु, विकास खंडों में सचिव के माध्यम से जांच कराए जाने हेतु कहा गया। बैठक में राजकीय नलकूपों के संचालन के संदर्भ में भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां-जहां मोटर खराब हुए हैं, उनकी सूचना निकाली जाए व इस संदर्भ में जांच की जाए तथा संबंधित मोटर की मरम्मत कराई जाए।
गेंद सिंह गन्ना प्रजनन व अनुसंधान केंद्र के संदर्भ में जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि, अनुसंधान केंद्र में ड्रेनेज की महत्वपूर्ण समस्या के मुद्दे को निस्तारित किया जाए।
जिला औद्योगिक मिशन के तहत जिलाधिकारी ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि, किसानों के बीच जाएं व जनपद में ड्रैगन फ्रूट, स्ट्राबेरी और अन्य विभिन्न फल व सब्जी जो किसानों की आय बढ़ा सकें, इसके संबंध में जागरूकता का प्रसार करें। इस संदर्भ में वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाए। अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया जाए और जनपद कुशीनगर के पोटेंशियल को बढ़ाया जाए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रवण कुमार सिंह व सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।