Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedक्राइमजम्मू काश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर

जम्मू काश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर

श्रीनगर एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां के जैनपुरा इलाके के मुंझ मार्ग में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जो बाद में एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान की जा रही है। विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments