December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में सीडीओ ने की समीक्षा

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में सभी जनसेवा केंद्र संचालको को प्रत्येक दिन राशन कोटेदार की दुकान अथवा पंचायत भवन पर प्रतिदिन कैंप लगाकर सभी अंत्योदय राशन लाभार्थियों प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना व उज्ज्वला योजना के चयनित लाभार्थीओ के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए। इस हेतु सभी ब्लाक के वी०सी०पी०एम० को प्रत्येक ब्लाकवार प्रतिदिन 300 आयुष्मान कार्ड सी०एच०ओ० तथा आशा के द्वारा बनवाएं जाने के निर्देश दिये गये है। इसी प्रकार जनपद के प्रत्येक ब्लाक में तैनात आयुष्मान मित्रो के द्वारा प्रतिदिन 100 आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जो भी जनसेवा केंद्र संचालक इस कार्य में रूचि नहीं ले रहे है उनकी तत्काल आईडी बंद कराकर उनके विरुद्ध आवश्यक कर्यवाही के लिए जिला मैनेजर (सी०एस०सी०) को निर्देशित किया गया है। पी०एम०जे०ए०वाई० एप के द्वारा आशा द्वारा आयुष्मान कार्ड न बनाये जाने पर डी०सी०पी०एम० एन०एच०एम०) को निर्देशित किया गया कि,जिन आयुष्मान मित्रो तथा बी०सी०पी०एम० द्वारा लक्ष्य प्राप्ति नही की जा रही है उनका उस दिन का वेतन बाधित कराते हुये कारण बताओ स्पष्टीकरण जारी करें। सभी बी०सी०पी०एम० द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि आशा को पी०एम०जे०ए०वाई० एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाये जाने मे सी०एच०ओ तथा ए०एन०एम० द्वारा सहयोग नही मिल पा रहा है जिस पर मुख्य विकास द्वारा खेद व्यक्त किया गया।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत टीम को जल्द से जल्द सभी छूटे हुये आशाओं तथा पंचायत सहायको की पी०एम०जे०ए०वाई० आई०डी० रजिस्टर्ड कराये जाने हेतु स्टेट हेल्थ एजेन्सी से पत्र व्यवहार करते हेतु डॉ० राजेश गुप्ता (डी०सी०पी०एम०) और ई० आशीष सिंह (डी०आई०एस०एम०) को निर्देशित किया गया कि दो कार्यदिवस के अन्दर सभी आई०डी० को रजिस्टर्ड करवाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में पथरदेवा, सलेमपुर, बैतालपुर, लार, एवं भलुअनी के बी०सी०पी०एम० अनुपस्थित थे जिसपर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अत्यन्त खेद व्यक्त करते हुये डी०सी०पी०एम० एन०एच०एम०) को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने एवं कृत कार्यवाही से जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायेगें। बैठक में डॉ० राजेश गुप्ता डी०सी०पी०एम० (एन०एच०एम०) को आशाओं द्वारा बनाये गये आयुष्मान कार्ड के गलत आकडे मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने आयुष्मान कार्ड बनाने में खराब प्रगति आशाओ की सही डेटा उपलब्ध न कराने (आशाओ के रजिस्ट्रेशन मे बाधा) एवं सी०एच०ओ० का अपेक्षित सहयोग न प्राप्त होने के कारण अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया को निर्देशित किया गया। सभी ब्लाक के वी०सी०पी०एम० को प्रत्येक ब्लाकवार प्रतिदिन 200 आयुष्मान कार्ड, सी०एच०ओ० तथा आशा के द्वारा बनवाएं जाने के निर्देश दिये गये है। इसी प्रकार जनपद के प्रत्येक ब्लाक में तैनात आयुष्मान मित्रो के द्वारा प्रतिदिन 100 आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने हेतु निर्देशितः किया गया है। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, डी०सी०पी०एम० एन०एच०एम०). वी०सी०पी०एम० एन०एच०एम०), जिला आयुष्मान टीम, जिला मैनेजर (सी०एस०सी०) आदि उपस्थित रहे।