ठाकरे ने प्रदीप शर्मा को दी बधाई
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
सेरा सेरा ग्रुप द्वारा आगामी आने वाली क्राइम ड्रामा बायोपिक फ़िल्म ” अब तक 112″ चर्चित पुलिस एनकाउंटर स्पेसलिस्ट प्रदीप शर्मा के जीवन पर आधारित है। जिसके संदर्भ में शुक्रवार को प्रदीप शर्मा की मुलाकात मनसे प्रमुख राज ठाकरे से हुई। मुलाकात के दौरान राज ठाकरे ने शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि आप के योगदानों को हमेशा याद किया जायेगा। और इस फ़िल्म को युवाओं को जिंदगी जीने के लिए अवश्य देखना चाहिए। जिसमें बुरे और देश द्रोही कार्यो के अर्थ को बखूबी दर्शाया गया है। इसे देखने के बाद हर व्यक्ती सादगी और सम्मानित जीवन जीना ही पसंद करेगा।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/the-education-sector-is-mourning-the-death-of-the-former-vice-chancellor/
फ़िल्म को मशहूर निर्देशक अभिजीत पानसे द्वारा किया जा रहा है। जिन्होंने अभी तक अब तक 56, सरकार, सरकार राज,पार्टनर, गोलमाल व एक हसीना थी जैसी सुपर डुपर हिट फिल्में बना चुके है। जिसे जनता द्वारा खूब सराहा गया है। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा ने राज ठाकरे के आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी जिंदगी अपराध और खिलाफ एक लड़ाई थी। जिसमें देश का सम्मान और आमजनमानस की रक्षा के लिए कभी मैंने अपने जीवन की परवाह नही की। और निश्चित रूप से यह सीख देने वाली एक रोमांचित फ़िल्म है। जो जनता जे बीच एक अनोखी छाप अवश्य छोड़ेगी।