
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मनरेगा योजना के अंतर्गत जनपद में चल रहे कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, सभी खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों को कार्य योजना के अनुसार नियमित रूप से संचालित किया जाए ताकि श्रमिकों को निरंतर रोजगार मिल सके। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में पूर्व से ही कार्यों का प्राक्कलन तैयार रखने को कहा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चल रहे कार्यों की गुणवत्ता का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। निरीक्षण के दौरान यदि कोई कमी पाई जाए तो उसका तत्काल निराकरण करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अमृत सरोवरों पर चल रहे कार्यों को 15 अगस्त 2025 से पूर्व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कर लिया जाए ताकि स्वतंत्रता दिवस पर इन स्थलों पर समारोह आयोजित किया जा सके। इन कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता एवं स्कूली बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही सरोवरों की साफ-सफाई व समुचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए। मनरेगा के तहत विकसित हो रही अन्नपूर्णा भवनों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जहां-जहां सस्ते गल्ले की दुकानें प्रस्तावित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को तय समय सीमा में पूर्ण कराएं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए लाभार्थियों के सत्यापन कार्य को शीघ्र अंजाम दिया जाए।
More Stories
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम
सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 9 सितम्बर को
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई चौपाल