बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम मे चल रहे एकल अभियान द्वारा आयोजित सम्भागीय अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ इस मौके पर विभिन्न खेलों में प्रतिभाग कर गैर जनपद के खिलाड़ियों ने अपने दमखम का प्रदर्शन कियाl प्रतियोगिता अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री माधवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ महामंत्री ने खेल के महत्व तथा इसमें अभियान के देशव्यापी कार्यक्रमों व् उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा यदि खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इन्डियाl समापन में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक केशव प्रसाद चौधरी ने कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक दोनों का विकास होता है, टीम भावना विकसित होती है जो छात्र के आगे जीवन में कई महत्वपूर्ण उद्देश्यों में काम आती है पहले खेल को अनावश्यक समझकर महत्त्व नहीं दिया जाता था किन्तु अब इसमें उज्जवल कैरियर की संभावनाएं बढ़ गयी हैं और देश इसमें उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है l
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विजयी खिलाडियों को मैडल व् पुरस्कार से सम्मानित किया कबड्डी में पहला स्थान लखनऊ की टीम ने प्राप्त किया 100 मीटर दौड़ की बालिका शिशु वर्ग में सीतापुर की काजल, 50 मीटर में अयोध्या की अंशिका प्रथम रही बालक वर्ग मे गोंडा के रूद्र प्रताप ने 400 मीटर मे और गोरखपुर के मंगेश ने 600 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया लम्बी कूद बालिका वर्ग मे हरदोई की संध्या तथा बालक वर्ग मे सीतापुर का अंकित प्रथम रहे कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश ने किया तथा शीतल प्रसाद अग्रवाल, कृष्ण मोहन गोयल,धर्मेंद्र सिंह, बलरामपुर से रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय अभियान युवा समिति, रमेश चन्द्र तिवारी,शम्भू सिंह, लवकुश सिंह,राजकुमार,चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,देव नारायण, मालिक राम,राम नरायण,बृजेश सिंह,ओम प्रकाश,राकेश कुमार जसवंत कुमार,ने इस भव्य कार्यक्रम मे सहयोग व् उपस्थिति प्रदान कियाl
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक