
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के शिकारपुर रोड पर एक शनिवार को करीब 2:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में कृषि विभाग, मिठौरा में कार्यरत सहायक तकनीकी प्रबंधक विनोद कुमार पुत्र लौटू गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त समाचार के अनुसार विनोद कुमार गोरखपुर जनपद के थाना पिपराइच के ग्राम तुलसीदेई के निवासी हैं, और मिठौरा में कार्यरत सहायक तकनीकी प्रबंधक पद पर कार्यरत हैं। वह अपनी बाइक UP-53 BL-0661 से कार्यस्थल से आवास की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान कुंईयां कंचनपुर की दिशा से तेज रफ्तार में आ रही बाइक UP- 56 AX-0644 ने सामने से आकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विनोद कुमार का दाहिना पैर बुरी तरह से टूट गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जगदौर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।घायल विनोद कुमार ने सिंदुरिया थाने में तहरीर देकर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन से उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा एवं न्यायिक कार्यवाही की मांग उठ रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सिंदुरिया महेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
More Stories
“छला समर्पण”(एक सच्ची कहानी)
आमिना कान्वेंट स्कूल के छात्र मोहम्मद आसिफ ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का बढ़ाया मान
तहसील बैरिया में संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनी जनसमस्याएं66 आवेदन पत्र आए, 05 का हुआ मौके पर निस्तारण