पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, मेडिकल कॉलेज में भर्ती हमलावर फरार, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, मेडिकल कॉलेज में भर्ती हमलावर फरार, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शहर के कोतवाली सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया खास के लंगड़ी देवरिया स्थित बुद्ध मंदिर के पास गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक आरो प्लांट पर काम करने वाले युवक को दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोलीकांड में घायल युवक को गंभीर हालत में देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय अमरेश कुशवाहा उर्फ छोटू पुत्र स्व. अयोध्या कुशवाहा, निवासी लंगड़ी देवरिया के रूप में हुई है। अमरेश रोज़ की तरह सुबह अपने घर से निकलकर दुकान (आरओ प्लांट) की ओर जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने बुद्ध मंदिर के पास उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली मैजिक वाहन पर और दूसरी गोली अमरेश के पैर में लगी।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, जिसे देख हमलावर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल अमरेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह

सूत्रों के अनुसार, अमरेश कुशवाहा का कुछ माह पूर्व पास के ही एक गांव में एक मैरेज हॉल में कुछ युवकों से विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि उसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया है। पुलिस इस घटना को आपसी पुरानी दुश्मनी से जोड़कर जांच कर रही है।

पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

क्या बोले अधिकारी?

इस संबंध में कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घायल युवक का बयान दर्ज किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।