December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मंदिर की जमीन पर कब्जे से ग्रामीणों मे आक्रोश

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l श्रीराम जानकी मंदिर की जमीन और सामने खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने और छप्पर रखने तथा खूंटा, नांद रखकर कब्जा करने का गंभीर प्रकरण सामने आया है|
मामला थाना हुजूरपुर क्षेत्र के ग्राम पल्टन पुरवा गुलरिहा गाजीपुर का है|मोलहे, मर्कहा,सुशील, रामदेव, शुभम, रामचंदर, वीपत, निरंजन सिंह, त्रिवेनी, श्रीराम सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने एक प्रार्थनपत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच को दिया है|जिसमें कहा गया है दबंग विपक्षी गणों ने सैकड़ों साल पूर्व से स्थापित देवी थान और श्रीराम जानकी मंदिर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर लिया है|
मंदिर के सामने खलिहान की भूमि पर सप्ताह में एक दिन मेला लगता है जिसमें दुकाने लगती हैं तथा रामलीला व अन्य धार्मिक आयोजन होते रहे हैं|
खलिहान की सभी जमीनों पर कब्जा कर पक्के मकान बना लिए गए हैं|
सामने एक छोटा रकबा खसरा संख्या 102 रकबा क्षेत्रफल 0.4780 है|
ये रकबा खाली है पिछले एक साल से इसपर भी विपक्षियों ने कब्जा कर लिया है मंदिर की पूजा अर्चना बंद है ग्रामीणों ने बताया लेखपाल पैमाइश कर चुके हैं हल्का सिपाही ने भी उन्हें कब्जा हटाने को कह चुके हैं फिर भी कुछ नही हुआ
ग्रामीणों ने कहा है कि मना करने पर गाली गलौज मार पीटने की धमकी देते हैं तथा कट्टा अद्धी लेकर दौड़ा लेते हैं
ग्रामीणों ने भरोसा जताया है कि कप्तान साहब से हमें न्याय मिलेगा/