Monday, September 15, 2025
HomeTechओ लेवल व सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी करें आवेदन

ओ लेवल व सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी करें आवेदन

आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई तक

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ०प्र० द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक / युवतियों हेतु संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 हेतु पूर्व निर्गत समय सारिणी में अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन से लेकर प्रशिक्षण प्रारम्भ कराये जाने तक की समय-सीमा को बढ़ाते हुए संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में उक्त योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट’ (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से इण्टर मीडिएट उत्तीर्ण अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने हेतु वर्तमान में अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रचलित है, जिसकी अन्तिम तिथि 14 जुलाई 2025 है, जिसे बढ़ाकर दिनांक 21 जुलाई 2025 कर दिया गया है। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 21 जुलाई 2025 तक कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के पोर्टल https://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फाइनल रूप से सबमिट करने के उपरान्त सम्बन्धित अभ्यर्थियों द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की हस्ताक्षरित हार्डकापी वांछित अभिलेखों सहित अन्तिम रूप से दिनांक 21 जुलाई 2025 की सांय 5:00 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट मऊ में जमा किया जाना अनिवार्य होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments