July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महर्षि नगर मे गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूम धाम से आयोजित

गौतमबुद्ध नगर (राष्ट्र की परम्परा) जिले के महर्षि नगर नोएडा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उत्सव भवन में लोगों ने वैदिक पंडितो के माध्यम से रुद्धअभिषेक और अनुष्ठान भक्तिमय माहौल में अत्यंत उत्साह के साथ मनाया और इस अवसर पर अपने अपने गुरुजनों के प्रति आस्था प्रकट किया।
इस संबंध में मीडिया प्रभारी ए के लाल ने गुरुवार को बताया कि वैदिक पंडितो और श्रद्धालुओं ने अपने आपने गुरुओं की पूजा-अर्चना भी की।
आज़ सुबह से ही लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अपने परिवार की शांति के लिए धार्मिक अनुष्ठान किए। नोएडा के भंगेल स्थित महर्षि नगर में आयोजित इस समारोह में शामिल शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि महर्षि योगी के प्रवचनों का प्रसारण किया गया। जिसमें उन्होंने अपने गुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती सहित समस्त गुरु परंपरा और जीवन में गुरु की भूमिका पर प्रकाश डाला था।
समारोह में महर्षि संस्था की डायरेक्टर श्रीमती अदिति श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी। पूजा मे विनोद श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, श्रीकान्त ओझा, हरीश सचान ,रामेन्द्र सचान, एल एस सोम , दया शंकर गुप्ता ,यादवेंद्र यादव, शिशु पाल यादव, सोनू यादव, संतोष श्रीवास्तव, कमलेश यादव, , एस पी गर्ग, ललन पाठक विनोद दीक्षित एवं ओ पी श्रीवास्तव (पत्रकार व अधिवक्ता) आदि लोग मुख्य रूप से शामिल थे।