
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में देवरिया यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के सख्त अनुपालन हेतु आज दिनांक 08 जुलाई 2025 को शहर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी श्री गुलाब सिंह ने किया।अभियान के दौरान दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाकर चलने, बिना हेलमेट वाहन चलाने तथा गलत नंबर प्लेट लगाने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी. एक्ट) के तहत कठोर कार्रवाई की गई। कुल 115 वाहनों का ई-चालान किया गया, जबकि 03 वाहनों को सीज कर दिया गया। साथ ही, अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया गया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस प्रकार की कार्रवाई से—आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ती है।सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सकती है।यह स्पष्ट संदेश जाता है कि नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।यातायात पुलिस की इस पहल को जनहित में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान