Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर पुलिस टीम का शानदार प्रदर्शन, बैडमिंटन-टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जीते 54...

गोरखपुर पुलिस टीम का शानदार प्रदर्शन, बैडमिंटन-टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जीते 54 पदक

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश पुलिस की गोरखपुर जोन की महिला और पुरुष टीम ने मुरादाबाद में 26 से 29 जून 2025 तक आयोजित 42वीं वार्षिक उत्तर प्रदेश पुलिस बैडमिंटन क्लस्टर (बैडमिंटन/टेबल टेनिस) प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 54 पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।इस प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 9 रजत और 36 कांस्य पदक अर्जित किए। यह प्रदर्शन खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन ने जोन कार्यालय में टीम से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित भी किया। गोरखपुर जोन की यह सफलता पुलिस बल के खेलों में उत्कृष्टता को दर्शाती है और आने वाले आयोजनों में बेहतर संभावनाओं का संकेत भी देती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments