उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मक्षारी बाछिल निवासिनी 19 वर्षीय अंजनी पुत्री नानमून मौर्य के लापता होने के दो दिन बाद शनिवार की सुबह उसकी लाश एनडीआरएफ टीम ने राप्ती नदी से बरामद कर ली है। लाश मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना श्रीदत्तगंज के प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि 19 वर्षीय महिला दो दिन पहले गांव के किनारे बह रही राप्ती नदी के किनारे देखा गया था। उसके लापता होने की सूचना मिलने पर उसके तलाश के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम दो दिनों से राप्ती नदी में उसके लाश की तलाश कर रही थी। एनडीआरएफ टीम के लोगों ने उसके चप्पल को नदी के किनारे पड़ा मिला था। टीम के गोताखोरों की मदद से उसके गांव के पास बह रही राप्ती नदी में शनिवार को पुलिस ने उसकी लाश बरामद कर ली। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लाश के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, रोमांचक मुकाबलों से गूंजा खाकी बाबा की तपोस्थली
बिस्मिल की समाधि स्थल से निकली 121 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा
अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की