Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसठियाव ने बारीपुर को हराकर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

सठियाव ने बारीपुर को हराकर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नवयुवक क्रिकेट क्लब जमुई द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को बारीपुर और सठियाव की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें सठियाव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बारीपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया।

टूर्नामेंट के आयोजकों में सत्य प्रकाश सिंह, पुनीत सिंह, विश्वजीत सिंह, अंकित प्रजापति, मोली मद्धेशिया, आलोक मौर्य, शिवम्, स्वीन, रमज़ान, सम्मी अमित, प्रज्ञानंद सिंह, संदीप सिंह, गोलू और पिंटू यादव शामिल रहे। कुल 16 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

सेमीफाइनल मुकाबलों में बारीपुर ने ठाकुर कोडरा को हराकर और सठियाव ने जमुआ नं. 2 सलेमपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन समाजसेवी हरिमोहन सिंह द्वारा किया गया।

फाइनल में बारीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बारीपुर की टीम ने 161 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। सठियाव की ओर से मजहर और समीर ने पारी की शुरुआत की, लेकिन वे खास कमाल नहीं कर पाए। तीसरे नंबर पर आए राहुल ने 62 रनों की अहम पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सठियाव की टीम की ओर से प्रदीप और विवेक ने 22 रनों की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी। पूरी टीम ने मिलकर 162 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। बारीपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 135 रन ही बना सकी।

मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शहादत को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments