डीएम-एसपी ने किया कैरियर मेले का शुभारंभ
- छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
- धैर्य एवं लगन के साथ सफलता मिलने तक संघर्ष करने हेतु किया प्रेरित
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के समग्र शिक्षा माध्यमिक के अन्तर्गत विकास भवन परिसर में स्थित डीपीआरसी हॉल में जनपद स्तरीय कैरियर मेला संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं उनके उत्साह एवं मनोबल ऊंचा बनाए रखने के संबंध में उन्हें प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा जनपद स्तरीय मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके, अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा (माध्यामिक) द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत, वंदन एवं अभिनन्दन किया गया।
जिलाधिकारी श्री तंवर ने छात्र-छात्राओं को अपने बेसिक छात्र जीवन से यूपीएससी परीक्षा में चयनित होने तक घटित घटनाओं के बारे में बताया गया तथा छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर को कैसे चुने इसके बारे मे भी सुझाव दिया।
उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनको कैरियर से सम्बन्धित जिज्ञासाओं के बारे मे अवसर दिया गया तथा उनके जिज्ञासाओं का उत्तर देते हुए उनको मागदर्शन किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को कैरियर से सम्बन्धित मोटीवेशनल स्पीच देते हुए अपने जीवन से सम्बन्धित घटनाओं के बारे मे बताते हुए यूपीएससी परीक्षा के तैयारियों से सम्बन्धित अनुभव को बताया गया।
तत्पश्चात आमंत्रित जनपद स्तरीय अधिकारी गण, प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों/उच्च शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधिगणों द्वारा करियर मेले से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन ओंकार नाथ मिश्र, सअ, राजकीय उमावि,उमिला, संत कबीर नगर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों के छात्र-छात्रांए, अभिभावक गण प्रधानाचार्य-प्रधानाचार्या एवं विभिन्न उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों, उच्च संस्थानों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।
More Stories
स्व. सहाय निरंतर वंचितों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करना चाहते थे:पूर्व न्यायाधीश
हिन्दू जनआक्रोश रैली का युवा जनकल्याण समिति ने किया समर्थन
विभागीय गाईडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करें निजी विद्यालय-बी०ई०ओ०