इस दौरान डीएम ने मरीजों में वितरित किए फल, बेबी किट, पोषण पोटली और चश्मे
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरीबाजार में अब बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में एसबीआई सीएसआर (SBI CSR) के सहयोग से 15 किलोवाट क्षमता का अत्याधुनिक सोलर पैनल लगाया गया है, जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा आज समय की बड़ी आवश्यकता है। सौर ऊर्जा से स्वास्थ्य केन्द्रों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी। इससे न केवल आपातकालीन सेवाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, बल्कि अस्पताल का बिजली खर्च भी घटेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सराहनीय कदम है।जिलाधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक की सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से समाज के महत्वपूर्ण संस्थानों को नई मजबूती मिलती है। उन्होंने अपील की कि अन्य संस्थाएं भी इस प्रकार की जनहितकारी पहल आगे बढ़ाकर समाज के उत्थान में योगदान दें।जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने ओपीडी, वार्ड, प्रसूति कक्ष सहित विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण करते हुए मरीजों से बातचीत की और उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और नवजात शिशुओं के अभिभावकों को फल एवं बेबी किट वितरित किए। इसके साथ ही टीबी से पीड़ित मरीजों को पोषण पोटली और अन्य मरीजों को निःशुल्क चश्मे भी प्रदान किए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक मरीज को बेहतर इलाज के साथ-साथ संपूर्ण सहयोग मिले।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, एसबीआई के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों को वितरित किया खाद्यान्न कीट पीड़ित परिवारों से भेंट कर बंधाया ढ़ाढस बहराइच (राष्ट्र…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस महानिदेशक एवं राज्य पुलिस प्रमुख उत्तर प्रदेश के आदेश के…
शाहजहांपुर ( राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर किसानों को अनुदानित गेहूं…
संपूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें प्राप्त, 05 का मौके पर निस्तारण बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )देश में मसाले की बढ़ती मांग एवं देश से निर्यात…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस…