बलिया(राष्ट्र की परम्परा)। चितबड़ा गांव स्थित शंकर होटल के मालिक शंकर जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बताते चलें कि उनके विरुद्ध बिजली चोरी के मामले बर्ष 2023 में बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें न्यायालय ASJ/SPL(ECAST)ने शंकर जी 68 बर्ष पुत्र स्व दुखरन साहु निवासी पिपरा खुद थाना चितबड़ागांव पर ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किया था।थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया की माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक चन्द्रशेखर यादव एवं हे कांस्टेबल शिव प्रकाश यादव रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती