December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सम्मय माई मन्दिर प्रांगण में बने हनुमान जी की मन्दिर में रखी मुर्ति को शरारती तत्वों ने किया खंडित

रेहराबज़ार/ बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खण्ड रेहरा बजार के ग्राम सभा बैरिया सुर्जनपुर में प्राचीन मन्दिर बैरिया सम्मय माई के नाम से विख्यात है। इस प्राचीन मन्दिर पर मंगलवार को भक्तों का तांता लगा होता है। इस मन्दिर पर लोगों की आस्था है। कि जो सच्चे मन से माता जी से मांगता है। उसकी मुरादें पूरी हो जाती हैं। इसी मन्दिर प्रांगण में हनुमानजी की मन्दिर है इस मन्दिर में भी लोग पुजा अर्चना भी करने जाते हैं।कुछ सालों से गांव के ही पंडित बिरादरी के लोग आपस में हनुमानजी की मन्दिर पर अपना-अपना कब्जा के लिए थाना ,पुलिस,लड़ाई ,झगडा का विवाद आये दिन हो रहा है जिसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन के साथ जनता को भी है।21 तारीख की रात्रि को कुछ शरारती तत्वों या कहें विपक्षी पंडित जिनसे मन्दिर कब्जा को लेकर विवाद चल रहा है। उसी पंडित परिवार की ओर से हनुमानजी और सम्मय माई मन्दिर में रखी मुर्ति को खंडित किया गया मन्दिर के पुजारी एवं ग्रामीणों में है। आक्रोश मन्दिर पुजारी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को 112 पर सूचना दी गयी है। और ग्रामीण एवं मन्दिर के पुजारी ने उच्चाधिकारियों से आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग की है।।