
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बरहज ने सोमवार को विद्यालयों में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए, एसडीएम बरहज को ज्ञापन सौपा और कार्यवाही की मांग की । बरहज क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है, शिक्षकों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। एक सप्ताह के अंदर बरहज ब्लॉक के करायल उपाध्याय, फक ईपुर पैना पूरब, करजहा, बेलडाड़, महेन, पुरैना शुक्ल सहित आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों में चोरी की घटनाएं हुई हैं। लेकिन यह चोरी की घटना सिर्फ थाने तक ही सीमित हो जा रही है ।प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांग की है की चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया जाए और परिषदीय विद्यालयों को सुरक्षित किया जाए ।ज्ञापन देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील यादव , उमेश चंद, विजय खरवार, आशुतोष शाह, मनोज कुमार, महातम लाल, ओमप्रकाश अकेला, विजयमल चौहान, संजय कुमार, राम सिंगार गोड, चंदन कुमार, कृतमुख पांडे, मनोज कुमार पांडेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।
More Stories
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 106 का चालान, 4 सीज
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
“नाथपंथ और योग” पुस्तक के आवरण का कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया विमोचन