Monday, September 15, 2025
HomeHealthवाराणसी मंडल रेल प्रबंधक काबनारस- आजमगढ़ रेलखंड पर व्यापक निरीक्षण

वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक काबनारस- आजमगढ़ रेलखंड पर व्यापक निरीक्षण

वाराणसी (, राष्ट्र की परम्परा) मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन ने अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 15 सितम्बर,2025 को वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ रेल परिचालन में संरक्षा,सुरक्षा व् सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु बनारस-आजमगढ़ रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण,फरिहा एवं खुरहट स्टेशनों पर गुद्ड्स शेड तथा अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत आजमगढ़ एवं खोरासन रोड स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पाल,सहायक सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर(मऊ) वीरेंद्र सिंह बोनल, सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी.के.सिंह,सहायक सुरक्षा आयुक्त एम.एन यादव समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे ।
अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से पूर्वाह्न आजमगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर उतरे और प्लेटफार्म पर स्थापित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया । इसके पश्चात उन्होंने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं के निमित्त साफ-सफाई,स्टाल,वाटरबूथ,प्रतीक्षालय पैदल उपरिगामी पुल,सर्कुलेटिंग एरिया,यात्री आरक्षण केन्द्र,अतिविशिष्ट कक्ष,रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय,दो पहिया/चार पहिया पार्किंग एवं सभी प्लेटफार्म उसके सरफेस एवं यात्री शेड के विस्तार का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत आजमगढ़ स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास डाईग्राम समेत कार्यों की प्रगति देखी और शेष बचे हुए कार्यों हेतु कार्यदायी संस्था के अधिकारीयों को कार्य की गति बढ़ाकर पूरीगुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की परिचालिनिक व्यवस्था में संरक्षा, बर्थिंग ट्रैक का वाटर क्लियरेंस,स्टेशन का ड्रेनेज , यार्ड के सिग्नलों की दृश्यता, विकास कार्यों की प्रगति,यात्री सुविधाओं के उन्नयन, संरक्षा उपकरणों के रख रखाव, पॉइंट एण्ड क्रासिंग विवरण,रिलेरुम की डबल लॉकिंग, संरक्षा उपकरणों के पीरियाडिकल अनुरक्षण, काशन ऑर्डर के अनुपालन एवं ओवरहेड ट्रेक्शन के साथ ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी ।
इसके पूर्व उन्होंने खुरहट स्टेशन पर साफ-सफाई एवं यात्री सुविधाओ का निरीक्षण किया तथा खुरहट स्टेशन गुड्ड्स साइडिंग शेड का निरीक्षण किया और व्यापरिक सुविधाओं को बढ़ाने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया । इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर अधिकाधिक मॉल यातायात आकर्षित करने हेतु उन्होंने फरिहा स्टेशन पर स्थित गुड्ड्स शेड का निरीक्षण किया और उसके विस्तार हेतु चिन्हित साईट का भौतिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने फरिहा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता एवं यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिए । इसी क्रम में उन्होंने सठियांव स्टेशन यार्ड में स्थित समपार सं-31C की संरक्षा परखी और समपार का संरक्षा निरीक्षण भी किया ।
अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने खोरासन रोड स्टेशन का भी व्यापक निरीक्षण किया और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं,साफ-सफाई,सर्कुलेटि ग एरिया,पार्किंग,प्रतीक्षालय,प्लेटफार्म, पैदल उपरिगामी पुल,यात्री शेड,वाटर बूथ,ड्रेनेज एवं स्टेशन पैनल का निरीक्षण किया और साफ-सफाई के सम्बन्ध में सम्बंधित को निर्देश दिया । इस दौरान उन्होंने स्टेशन ले-आउट के जरिये विकास योजना की जानकारी ली तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत खोरासन रोड पर चल रहे कार्यों की गति बढ़ाने, उन्होंने पुराने स्टेशन भवन को डिसमेंटल करने,प्लेटफार्म सरफेस पर पत्थर लगाने के अधूरे कार्यों को पूरा करने और सभी प्लेटफार्मो पर यात्री छाजनों के विस्तार का कार्य पूरा करने,प्लेटफार्मो पर बहर दिख रहे इलेक्ट्रिकल एवं सिगनलिंग के केबिलों की ठीक प्रकार से पैंकिंग करने तथा स्टेशन परिसर में पड़े अनुपयोगी सामग्री को हटाने का निर्देश दिया । उन्होंने स्टेशन के रख-रखाव एवं साफ-सफाई के साथ-साथ विकास कार्यों के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए सतर्कता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया ।
मंडल रेल प्रबंधक जैन ने बनारस-मऊ-आजमगढ़-खोरासन रोड तक विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर पुल-पुलियाओं का वाटर लेवल, सिग्नलों की दृश्यता, विकास कार्यों की प्रगति,यात्री सुविधाओं के उन्नयन, रेलवे ट्रैक के रख रखाव,ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग,ट्रैक स्क्रीनिंग,सतर्कता आदेशों का अनुपालन तथा इस रेल खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण समेत यात्री सुविधा विकास कार्यों को देखा एवं संरक्षा परखी । इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे ट्रैक के किनारे बरसात के कारण उत्पन्न खर-पतवारों एवं झाड़ियों को हटाने के निर्देश दिया । ट्रैक के आस-पास जल जमाव न होने देने और रेलवे ट्रैक के किनारों को जंकरोधी पेंट लगाने का निर्देश दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments