July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रवेश बढ़ाने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान

  • 01 जुलाई से लगातार शिक्षकों की टीम कर रही है स्कूलों और गांवों का भ्रमण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय महिला महाविद्यालय खलीलाबाद में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अधिक से अधिक छात्राओं को प्रवेश दिलाने हेतु एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशाराम के नेतृत्व में यह अभियान 1 जुलाई 2025 से निरंतर जारी है।
महाविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष, प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए छात्राओं को प्रेरित करने हेतु शिक्षकगण जिले के प्रमुख इंटर कॉलेजों—मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद, नेहरू कृषक इंटर कॉलेज मंडया, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद, पी.बी. गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज बनौली, हरीराम राय इंटर कॉलेज उतरावल, भैरो बाबा बालिका इंटर कॉलेज बालूशासन व हरिद्वार राय इंटर कॉलेज बालूशासन—का दौरा कर चुके हैं।
इस दौरान वहां के प्रधानाचार्य व शिक्षकों से संवाद कर छात्राओं को राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रेरित करने की अपील की गई। साथ ही प्रचार हेतु पोस्टर व बैनर भी लगाए गए।
अभियान के तहत महाविद्यालय के शिक्षक आस-पास के गांवों में डोर-टू-डोर संपर्क कर अभिभावकों को भी बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए जागरूक कर रहे हैं।
जनसंपर्क अभियान में प्राचार्य प्रो. आशाराम के साथ डॉ. रोहित कुमार राय, डॉ. संतोष कुमार चंद एवं डॉ. प्रीति सिंह सक्रिय रूप से शामिल हैं। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रोहित कुमार राय ने बताया कि महाविद्यालय में लोक सेवा आयोग से चयनित योग्य शिक्षक अध्यापन कार्य करते हैं तथा यहां शासन की सभी छात्रहितकारी योजनाओं का लाभ छात्राओं को प्राथमिकता से उपलब्ध कराया जाता है।