मऊ के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी: एके शर्मा

इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, गौशाला व पोखरा सुंदरीकरण जैसी योजनाएं देंगी मऊ को नई पहचान

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि मऊ जिले के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रत्येक गली, मोहल्ले और गांव तक सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।
वे शुक्रवार को घोसी के जूनियर हाईस्कूल मझवारा मोड़ पर आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती समारोह, जन सेवा संवाद कार्यक्रम तथा विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री एके शर्मा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, दृढ़ता और समर्पण का प्रतीक है। उनसे हम सभी को निरंतर प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर मंत्री ने पटेल समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों और समाजसेवियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
मंत्री एके शर्मा ने अपने मऊ प्रवास के दौरान लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत वाली 55 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 28 परियोजनाओं का शिलान्यास लगभग 44 करोड़ रुपये की लागत से तथा 27 परियोजनाओं का लोकार्पण 5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया।
शामिल प्रमुख कार्यों में इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण, कवर्ड मिनी नाला, पोखरी एवं जलाशयों का सुंदरीकरण, सीसी रोड निर्माण, कान्हा गौशाला निर्माण, सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और वाटर कूलर की स्थापना शामिल हैं।
मंत्री ने कहा कि ये योजनाएं नागरिकों की सुविधा बढ़ाने, नगर की सुंदरता में वृद्धि करने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल जनसंपर्क नहीं, बल्कि जनसंपृक्ति है। जनता की भागीदारी से ही सच्चा विकास संभव है।
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे अपनी अपेक्षाएं और सुझाव साझा करते रहें ताकि योजनाएं और प्रभावी रूप से लागू हो सकें। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों, महिला समूहों, विद्यार्थियों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बड़ी संख्या मौजूद रही। सभी ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर पूर्व सांसद हरि नारायण राजभर, जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष घोसी मुन्ना प्रसाद गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

नशा मुक्ति की ओर युवाओं का संकल्प: जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नशा…

8 hours ago

भाजपा द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब

सरदार पटेल की जयंती पर एकता का संदेश संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। लौह पुरुष…

8 hours ago

एकता के सूत्र में बंधा गोरखपुर विश्वविद्यालय: सरदार पटेल जयंती पर एकता परेड एवं व्याख्यान का आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की…

8 hours ago

रसूख दिखाने वाले सचिव को झुकना पड़ा डीएम के आगे, ब्लॉक में अटैच

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी के आदेश को रद्दी की टोकरी में डालने…

8 hours ago

विश्व हिंदू परिषद की बैठक में सेवा, संगठन और संस्कार पर जोर

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…

9 hours ago

राष्ट्रीय एकता दिवस पर माल्यार्पण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिलाई गई एकता शपथ शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) भारत रत्न लौह पुरुष…

9 hours ago