सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सलेमपुर तहसील मुख्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को द्वाराउपजिलाधिकारी सलेमपुर को मांग पत्र सौंपा और कहा कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया वर्ष 2025-26 के लिए मोदी सरकार के वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किया गया । बजट 99 फीसदी गरीब जनता के खिलाफ व एक फीसदी के हित के लिए बनाए गए बजट के विरोध में उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन सलेमपुर के साथियों द्वारा सलेमपुर तहसील गेट पर धरना दिया गया ।इस धरने का संचालन कामरेड संजय कुमार गोंड ने किया। इस सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि इस बजट में ग्रामीण मजदूरों की अनदेखी की गई है मनरेगा की मद में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और न मजदूरी की दर बढ़ाई गई है । मनरेगा में साल में 100 दिन रोजगार देने में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुईं है हर एक बुजुर्ग को पेंशन देने की सरकार की कोई योजना नहीं है । सरकारी शिक्षा पर सरकार का कोई जोर नहीं है अनुसूचित जाति, जनजाति के विकास के बजट में कमी की गई है लगातार बढ़ती मंहगाई को रोकने के लिए बजट में कोई कारगर उपाय नहीं किया गया है किसानों को सस्ते खाद बीज की कोई व्यवस्था नहीं है और न फसलों को एम एस पी पर खरीद की कोई गारंटी की गई है बजट में सरकारी नौकरी देने की कोई स्पस्ट योजना नहीं है बिजली का निजीकरण व स्मार्ट मीटर जनता के लिए और परेशानी पैदा करेगा । कह कि महामहिम को चाहिए कि मोदी सरकार को निर्देश दे कर गरीब जनता के हित में बजट संशोधित किया जाय। इस सभा को संबोधित करते हुए खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री कामरेड रामनिवास यादव ने कहा कि यह बजट आम लोगों के खून को चूसने वाला बजट है इस बजट से देश की मध्यम वर्ग, गरीब के पॉकेट से पैसे निकालकर कारपोरेट जगत को फायदा दिलाने के लिए यह सरकार देश के लोगों के साथ धोखा कर रही है मनरेगा का बजट आवंटन बढ़ाकर दो लाख करोड़ रूपए किया जाय। साल में 100 दिन रोजगार की गारंटी व मजदूरी की दर बढ़ा कर 600 रूपये की जाय। बकाया मजदूरी का तुरंत भुगतान कराया जाय ग्रामीण मजदूरों के हो रहे पलायन को रोका जाय. इस सभा को संबोधित करते हुए कामरेड प्रेमचंद यादव ने कहा कि ग्रामीण विकास का बजट बढ़ा कर दो गुना किया जाय। अनुसूचित जाति, जनजाति के विकास के लिए बजट आवंटन आबादी के अनुपात में किया जाय। यह धन किसी अन्य मद में खर्च नहीं किया जाना चाहिए। इस सभा को संबोधित करते हुए कामरेड हरेकृष्णा कुशवाहा ने कहा कि वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन आदि के बजट में पर्याप्त बढ़ोत्तरी कर पेंशन 5000 रूपये मासिक सबको दी जाय। कृषि सब्सिडी बढ़ाई जाय। रासायनिक खादें, बीज, दवाइयों की कीमतें कम की जायँ। फसलों की एम एस पी पर खरीद की गारंटी की जाय। इस सभा को संबोधित करते हुए कामरेड बलविंदर मौर्य ने कहा कि इस समय देश बढ़ती महंगाई से परेशान है वैश्विक स्तर पर भी रुपया लगातार कमजोर हो रहा है अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया पहुंच चुका है जिसके कारण महंगाई और बढ़ेगी प्रभावी कदम उठाकर बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाय। डीजल पेट्रोल रसोई गैस की कीमतें घटाई जाँए। सार्वजानिक उपक्रमों का निजीकरण करना बंद किया जाय। बिजली के निजीकरण व स्मार्ट मीटर पर तुरंत रोक लगाई जाय सरकारी शिक्षा व स्वास्थ्य पर बजट आवंटन बढ़ाया जाय। सबको एक जैसी मुफ्त शिक्षा की गारंटी की जाय। सबको सरकारी मुफ्त इलाज की गारंटी की जाय. सबको खाद्य सुरक्षा की गारंटी के तहत अनाज, चीनी, दाले,नमक,साबुन, खाने पकाने के तेल, कपड़ा आदि 14 बस्तुएँ मुफ्त दिया जाए इस सभा में कामरेड सतीश कुमार, कामरेड रामनिवास यादव, कामरेड प्रेमचन्द यादव, कामरेड हरे कृष्ण कुशवाहा, कामरेड संजय गोंड, कामरेड बलविंद्र मौर्या, कामरेड गंगा देवी, कामरेड रामछठु चौहान, कामरेड राजेंद्र गुप्ता, कामरेड दीपक यादव, कामरेड अनिल यादव, नितेश कुमार सिंह, सोनू शर्मा, अंकित यादव आदि साथी मौजूद रहे।
More Stories
देशी तमंचे और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
युवती से पहले किया दुष्कर्म ,वीडियो दिखा करता था ब्लैक मेल
दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदनों में संशोधन करें छात्र