![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2025/02/1000600942-1024x770.jpg)
भारतीयों को अमेरिका से हथकड़ी लगाकर भेजना सरकार की विफलता – आनंददेव गिरि
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीयों को जबरन क्रूरता पूर्वक वहां से अपमानित कर हथकड़ी लगाकर भारत भेजने पर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर शुक्रवार को निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष आनंददेव गिरि चुन्नू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण राय को सौंपा।इस दौरान आनंददेव गिरि चुन्नू ने कहा कि भाजपा सरकार के नाकामी के कारण अमेरिका ने भारतीयों के साथ अपमान जनक व्यवहार कर क्रूरता की सारे हदें पार कर दिया है।प्रवासी भारतीयों को हथकड़ी लगाकर भेजना सरकार की विफलता है। केंद्र सरकार इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के बजाय इसे सही ठहराने में लगी है। यह कृत्य हमारे नागरिकों के सम्मान व अधिकारों की रक्षा में सरकार की अक्षमता को दर्शाता है। कांग्रेस इस जघन्य कृत्य के खिलाफ आवाज बुलंद कर नागरिकों की गरिमा की रक्षा करने का कार्य करेगी। मोदी सरकार की विदेश नीति इस मामले में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। ज्ञापन सौंपने वालों में समीर पांडेय, आलोक त्रिपाठी राजन, गोविंद मिश्र, जवाहरलाल बरनवाल ,सुनील द्विवेदी ,सत्यम पांडेय,राजेश सिंह, अमिताभ यादव,वीरेन्द्र तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
More Stories
डीएम ने अधिशाषी अभियंता, विद्युत का रोका वेतन
जन्म प्रमाण पत्र के लिए भटकते लोग, बिचौलियों की चांदी
न्यायिक अधिकारी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण